हमारे महाविद्यालय में हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गौरव की भावना को जाग्रत करना था। मुख्य वक्ता डॉ. कविता शर्मा ने हिंदी की वैश्विक महत्ता पर प्रकाश डाला।
छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं और पूरे आयोजन में भाषा प्रेम की झलक दिखाई दी।